Surprise Me!

Abhishek quit Paltan | डरे अभिषेक ली अमिताभ की आड़

2019-09-20 1 Dailymotion

अभिषेक बच्चन ने अपनी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' जेपी दत्ता के साथ की थी। जेपी के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है। पिछले दिनों जेपी दत्ता ने 'पल्टन' नामक फिल्म बनाने की घोषणा की और हमेशा की तरह फिल्म की स्टारकास्ट में अभिषेक बच्चन का नाम शामिल था, लेकिन कुछ दिनों बाद खबर आई कि 'पल्टन' से अभिषेक अलग हो गए।